Rabada restricted Kings XI Punjab to just two runs in the Super Over which was chased down by Delhi Capitals without any hiccups to register a win in their opening match of the 13th edition of the Indian Premier League (IPL). "You don't plan anything. I don't plan to win, but instead I plan to execute to win, and I think I managed to do that well in the Super Over," Rabada commented on how he approached the six deliveries.
कगिसो रबाडा बिना किसी शक के अब दुनिया के बेस्ट सुपर ओवर गेंदबाज बन चुके हैं. दो मर्तबा इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओवर में जीत दिलाई है. और वो भी लगातार दो सीजन में. कगिसो रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर में मात्र दो रन ही खर्च किये थे और दो बल्लेबाजों को तीन गेंद का अंतराल में ही आउट कर दिया. लिहाजा, दिल्ली ने इस के बाद एक आसान जीत हासिल की. हालांकि, उस मुकाबले में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी और तेज पचासा लगाया था.
#IPL2020 #DCvsKXIP #SuperoverHighlights